Breaking News

India vs Sri Lanka: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से दी शिकस्त, 7वीं बार जीता एशिया कप

  • भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से दी शिकस्त

  • भारतीय टीम ने  7वीं बार जीता एशिया कप

  • भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

खेल डेस्क: एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सातवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया है। भारत के ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार 51 रनों की पारी खेली। फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम पूरी तरह से फेल नजर आई और पूरी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी। भारत के ओर से रेनुका सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किया।

Women Asia Cup T20 Final India vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका के बीच होगा महिला  एशिया कप टी20 का फाइनल, जानें किसका पलड़ा है भारी - Womens Asia Cup T20  final between India

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से दी शिकस्त
सिलहट में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 65 रन ही बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन और राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा को दो-दो विकेट झटके।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने टीम को मलेशिया पर आसान जीत दर्ज करने में मदद की -  Newsy World

वहीं, 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और टीम ने यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम के ओर से स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। आपको बता दें कि श्रीलंका को हराकर भारत ने सातवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया है।

Ind W vs SL W Asia cup 2022 : श्रीलंका को हराकर भारत ने रिकार्ड 7वीं बार  जीता महिला एशिया कप खिताब - Womens Asia Cup T20 2022 Final Ind W vs

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
महिला एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। मुख्य गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा राजेश्वरी गायवाजड ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, स्नेहा राणा ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …