Breaking News

Rishabh Pant Car Accident Roorkee: भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत रुड़की में हुआ एक्सीडेंट, लगी गंभीर चोटें

  • भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत रुड़की में हुआ एक्सीडेंट  

  • दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे पंत

  • पंत को पैर और माथे पर ज्यादा चोट लगी

नेशनल डेस्क: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रुड़की में एक्सीडेंट हो गया है। वे दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे। ऋषभ की कार रेलिंग से टकरा गई थी और इसके बाद उसमें आग लग गई। पंत को पैर और माथे पर ज्यादा चोट लगी है। उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है।

ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ। सूत्रों की मानें तो इस घटना में पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया है। दुर्घटना के बाद तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए पन्त को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया। पंत की कार की जो तस्वीर सामने आई है। पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। ऋषभ की प्लास्टिक सर्जरी की जा सकती है।

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है। उन्होंने कहा, ”जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा। जरूरत के हिसाब से सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी।”

गौरतलब है कि ऋषभ टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश दौरे पर गए थे। लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें ब्रेक दे दिया गया था। पंत को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। खबरें आई थीं कि उनके घुटने में चोट थी और बीसीसीआई ने उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने को कहा है। अब इस हादसे के बाद पंत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उनका जल्द वापसी करना मुश्किल होता दिख रहा है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …