Breaking News

टेकऑफ से पहले रनवे से फिसला इंडिगो का विमान, सभी यात्री सुरक्षित, टला बड़ा हादसा

  • इंडिगो का एक विमान अचानक रनवे से फिसला

  • जोरहाट से कोलकाता के लिए भरनी थी उड़ान

नेशनल डेस्क: बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल एयरलाइन कंपनी इंडिगो का एक विमान अचानक रनवे से फिसलकर किनारे चला गया, जिसके बाद किसी तरह पायलट ने उसे रोका और यात्रियों को उतारा गया। ये फ्लाइट असम के जोरहाट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन टेकऑफ से पहले ही ये घटना हो गई। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित उतार लिया गया। यात्रियों को बाद में दूसरी फ्लाइट से भेजा गया।

इंडिगो की तरफ से जारी हुआ बयान
इंडिगो की तरफ से इस घटना को लेकर एक बयान भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि, इंडिगो की फ्लाइट 6E-757 जोरहाट से कोलकाता जा रही थी, लेकिन इसे वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। जब विमान धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा तो पायलट को बताया गया कि विमान का पहिया घास में जा रहा है, इसके बाद नियम के मुताबिक पायलट ने विमान को रोक दिया और जरूरी जांच करवाने को कहा।

विमान को फिर से जोरहाट एयरपोर्ट पर लाया गया और इसकी जांच शुरू हुई। सावधानी बरतते हुए फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। कंपनी की तरफ से बताया गया कि शुरुआती जांच में विमान में कोई भी गड़बड़ी नजर नहीं आई।

पहले भी सामने आई इंडिगो के विमानों में तकनीकी खराबी की कई खबरें
बता दें कि इससे पहले इंडिगो के विमानों में तकनीकी खराबी की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। इसी महीने शारजाह से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी देखी गई, जिसके बाद पायलट ने विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया।

हालांकि कंपनी की तरफ से दूसरी फ्लाइट वहां भेजी गई और यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाया गया। इसके अलावा इंडिगो के ही एक विमान में अचानक धुंआ निकलने लगा, ये घटना तब हुई जब विमान कई हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। इन सभी मामलों की डीजीसीए जांच कर रहा है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …