घरेलू गैस सिलेंडर के दाम हुआ महँगा
कमर्शियल सिलेंडर भी 350 रुपये हुआ महंगा
50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं
नेशनल डेस्क: आज 1 मार्च 2023 से कुछ बड़े बदलाव हुए हैं, इनमें से कुछ आपकी जेब का बोझ बढ़ाने वाले हैं। सबसे पहले बात करें बड़े झटके की तो आम जनता पर होली से पहले महंगाई का बड़ा अटैक हुआ है और LPG Cylinder के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा ट्रेन के टाइम टेबल से लेकर सोशल मीडिया के नियम तक बदल गए हैं।
होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा लगा है। गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है। रसोई सिलेंडर में ये इजाफा करीब 8 महीने के बाद देखने को मिला है।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि 14.2 किलोग्राम का रसोई LPG Cylinder 50 रुपये महंगा कर दिया है। दिल्ली में अब ये 1103 रुपये में मिलेगा। गौरतलब है कि अभी इसका दाम 1053 रुपये था। इसी तरह मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 रुपये के बजाय 1102.5 रुपये में बिकेगा।
रसोई गैस सिलेंडर के साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1769 रुपये से बढ़कर 2119.5 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये की जगह 2071.5 रुपये, कोलकाता मेंरेट 1870 रुपये से बढ़कर 2221.5 और चेन्नई में 1917 रुपये के बजाय 2268 रुपये हो गए हैं।
आपको बता दें कि पिछले महीने गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर हाल के महीनों में लगातार सस्ता हो रहा था। जहां तक रसोई गैस की कीमतों का सवाल है, 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर थे। अब दो महीने के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक साथ 350 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
स्थानीय करों के कारण घरेलू रसोई गैस की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। खुदरा ईंधन विक्रेता हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करते हैं। सरकार रियायती दरों पर पात्र परिवारों को 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर उपलब्ध कराती है।