Breaking News

नए साल की शुरूआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में हुई बढ़ोतरी, देखें नए रेट

  • नए साल की शुरूआत में महंगाई का झटका

  • कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में हुई बढ़ोतरी

  • सिलेंडर के रेट में 25 रुपये तक की हुई बढ़त

नेशनल डेस्क: आज से नए साल 2023 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 को गैस सिलेंडर के नए भाव जारी कर दिए हैं, जिसमें गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई है।

LPG Cylinder Price Hike: गैस सिलेंडर के दाम हुए जारी, जानें किनपर बढ़े दाम,  यहां करें चेक

आपको बता दें कि नए साल यानी 1 जनवरी, 2023 की शुरुआत के साथ ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में बढ़ोतरी हुई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में घर के बजट पर भार नहीं पड़ा है, लेकिन रेस्टोरेंट, होटल आदि जगहों पर खाना महंगा हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अलग-अलग शहरों में कितने में मिल रहा है गैस सिलेंडर-

LPG Price: Commercial LPG cylinder prices slashed by Rs 36, domestic  unchanged | India Business News - Times of India

चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम-

  • दिल्ली – 1769 रुपये प्रति सिलेंडर।
  • मुंबई – 1721 रुपये प्रति सिलेंडर।
  • कोलकाता – 1870 रुपये प्रति सिलेंडर।
  • चेन्नई – 1917 रुपये प्रति सिलेंडर।

Domestic LPG cylinders gets costlier by Rs 50 - BusinessToday

घरेलू गैस सिलेंडर का दाम

  • दिल्ली – 1053 रुपये प्रति सिलेंडर।
  • मुंबई – 1052.5 रुपये प्रति सिलेंडर।
  • कोलकाता – 1079 रुपये प्रति सिलेंडर।
  • चेन्नई – 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर।

LPG Cylinder Price Hike: फिर बढ़ गए हैं रसोई गैस के दाम, जानिए अब कितने में  मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

पिछले साल 153.5 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर
आपको बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में आखिरी बार बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था, जब तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के प्राइस में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं पिछले एक साल की बात की जाए तो घरेलू सिलेंडर के प्राइस में कुल 153.5 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …