Breaking News

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंकी गई स्याही, लगाए गए नारे

  • स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंकी गई स्याही

  • वाराणसी से सोनभद्र जाते समय रास्ते मे फेंकी गई स्याही

  • राम चरित मानस के ऊपर विवादित टिप्पणी को लेकर किया गया विरोध

National Desk: वाराणसी से सोनभद्र जाते समय रास्ते में सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर स्याही फेंकी गई। स्वामी प्रसाद के काफिले पर स्याही और काले कपड़े फेंके गए। बता दें की स्वामी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे। उन्होंन राम चरित मानस के ऊपर विवादित टिप्पणी दी थी, जिसके बाद से उनको लेकर विरोध देखा जा सकता है।

दरअसल, रविवार सुबह करीब 11 बजे मौर्य का काफिला सोनभद्र के लिए शहर के पांडेयपुर इलाके से निकल रहा था. इसी दौरान रामनगर क्षेत्र में टेंगरा मोड़ के पास हाइवे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद के काफिले पर न केवल काली स्याही फेंकी, बल्कि काले कपड़े भी फेंके.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार हर-हर महादेव और स्वामी प्रसाद के खिलाफ नारेबाजी कर रहें थे। इतना ही नहीं संगठन के लोग बकायदा काले कपड़े में थे और उन्होंने स्वामी प्रसाद के काफिले को भी रोकने की कोशिश की। हालांकि, पूरे विरोध के दौरान स्वामी प्रसाद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और पुलिस कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और प्रदर्शनकारियों को धक्का देकर रास्ते से हटा दिया, तब कही जाकर स्वामी प्रसाद का काफिला सोनभद्र के लिए आगे रवाना हो पाया।

विरोधी खुद को भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर बताते हुए युवक ने कहा कि उसने ही स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पर काली स्याही और काला कपड़ा फेंककर विरोध जताया है। युवक ने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद अपनी और अपने दल की राजनीति को चमकाने के लिए जिस तरह की राजनीति कर रहें है, उसी से आक्रोशित होकर हम लोगों ने काली स्याही फेंककर विरोध जताया है  इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के चेहरे पर डर और खौफ दिखा जो सनातन धर्म का विरोध करने वाले के चेहरे पर दिखता है। अगर वे अपने करतूत से बाज नहीं आएंगे तो आगे भी और नौजवानों के साथ उनका विरोध होगा।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …