- आतंकवाद मुद्दे अन्तार्राष्ट्रीय सम्मेलन
- ‘आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के तरीका’ होगा चर्चा का विषय
- इस सम्मेलन में कई देशों के गृह मंत्री लेंगे भाग
नई दिल्ली। आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन अगले सप्ताह यहां किया जाएगा और इसमें कई देशों के गृह मंत्री भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: IAS अधिकारी समेत अन्य की न्यायिक हिरासत की अवधि 12 दिनों के लिए बढ़ी
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय 18-19 नवंबर को ‘आतंकवाद के लिए कोई धन नहीं: आतंकवाद के वित्तपोषण से मुकाबले के लिए मंत्रियों का सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य नेता भाग लेंगे। इसमें आतंकवाद और आतंकवाद वित्तपोषण में वैश्विक प्रवृत्तियों, आतंकवाद के लिए धन के औपचारिक तथा अनौपचारिक माध्यमों के उपयोग जैसे विविध विषयों पर चर्चा की जाएगी।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सम्मेलन में भाग लेने वाले देश इस बारे में भी विचार-विमर्श करेंगे कि वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के मानकों को किस तरह प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
ये भी पढ़ें:-हमारे लिये न्याय कहां है? राजीव की जान लेने वाले आत्मघाती बम हमले में बचे लोगों ने किए सवाल