Breaking News

Imran Khan Shot at Rally: इमरान खान पर रैली के दौरान गुजरांवाला इलाके में जानलेवा हमला, वीडियो वायरल 

  • इमरान खान पर रैली के दौरान गुजरांवाला इलाके में जानलेवा हमला  

  • कातिलाना हमले का वीडियो वायरल

  • गृह मंत्रालय ने मांगी हमले की रिपोर्ट

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर रैली के दौरान गुजरांवाला इलाके में जानलेवा हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक उनके पैर में गोली लगी है लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान पर गोलियां गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक के पास पीटीआई के आजादी मार्च के दौरान चलाई गईं। गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। गोली चलाने वाले दो हमलावार थे जिसमें से एक हमलावर मारा गया है और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है, इमरान खान का काफिला एक खुली गाड़ी पर सवार होकर जा रहा है। गाड़ी पर कई लाउडस्पीकर लगाए गए हैं जिनसे अल्लाहू-अल्लाहू-अल्लाहू की आवाजें आ रही हैं। लोगों की काफी भीड़ रैली में साथ चल रही है। कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं कि अचानक से गोलियों की बौछार होने लगती है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठता है।

गोलियां इमरान खान के काफिले पर निशाना साधती हुई चलाई गई हैं। लोग कुछ समझ पाते कि अचानक गोली इमरान खान को लगती है और वे गाड़ी में ही गिर जाते हैं। पूरे इलाके में सनसनी फैल जाती है. गोली इमरान खान के पैरों में लग जाती है। वहीं तुरंत इमरान खान के साथ ही घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है।

Sanjaya Baru writes | Attack on Imran Khan: A turning point in November | The Indian Express

पीटीआई नेताओं ने दी सरकार को धमकी
इमरान के काफी करीबी माने जाने वाले पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने इस हमले का बदला लेने की धमकी दी है। उन्होंने पीटीआई कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर इस हमले का जोरदार विरोध करें। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह बदला किससे लिया जाएगा। पीटीआई के सांसद आलमगीर खान ने धमकी दी है कि आपने इमरान खान पर हमला करके रेड लाइन क्रॉस की है और अब इसके जिम्मेदार आप होंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा का यह माहौल आपने शुरू किया है और अब इसे खत्म हम करेंगे। इस बीच पूर्व मंत्री शेख रशीद ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इमरान खान पर यह हमला कराया है।

Imran Khan Attacked LIVE: Former PM is out of danger; PTI supporters protest - South Asia News

गृह मंत्रालय ने मांगी हमले की रिपोर्ट
उधर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखकर हमले के संबंध में तत्काल रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा है कि जल्द से जल्द इस बाबत रिपोर्ट भेजी जाए क्योंकि यह काफी गंभीर मामला है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान पर किए गए जानलेवा हमले की निंदा की है। दोनों नेताओं ने इमरान के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …