येस्क में रूसी सुपरसोनिक फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त
प्लेन क्रैश के बाद इमारतों में लगी आग
विमान क्रैश में 13 लोगों की मौत
इंटरनेशनल डेस्क: आए दिन यूक्रेन पर रूस की ओर से हमले किए जा रहे हैं। वहीं, इन हमलों में दोनों देशों के कई सैनिकों की जान चली गई है। वहीं, यूक्रेन के साथ सीमा के पास रूसी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के बाद इमारतों में आग लग गई। जानकारी मिली है कि टेकऑफ के बाद एक पक्षी सुखोई SU-34 फाइटर जेट के इंजन से टकरा गया, जिससे इंजन में आग लग गई।
विमान क्रैश में 13 लोगों की मौत
ये हादसा यूक्रेन के साथ सीमा के पास दक्षिणी रूसी शहर येस्क में एक आवासीय इमारत में रूसी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस क्रैश में तीन बच्चों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है। वहीं, विमान में लदे युद्ध की सामग्री की वजह से धमाका बड़ा हुआ है।
A Russian fighter plane crashed into a residential building in the southern city of Yeysk yesterday, engulfing apartments in a fireball and killing four people, officials said. A further six people were missing: Reuters
— ANI (@ANI) October 17, 2022
17 अपार्टमेंट में लगी आग
इस घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने स्थानीय अस्पतालों में आपातकालीन कमरे आरक्षित किए और चिकित्सा विमानों को तैयार किया। आग से कम से कम 17 अपार्टमेंट प्रभावित हुए और 250 निवासियों को वहां से निकालकर अस्थायी आवास में पहुंचाया गया। क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया था और स्थानीय गवर्नर के साथ स्वास्थ्य और आपात स्थिति के मंत्रियों को साइट पर जाने का आदेश भी दिया गया था।
Ammunition of the 🇷🇺aircraft explodes. Yeysk, Krasnodar Krai, Russia. pic.twitter.com/MQ9aaMk3m4
— Paul Jawin (@PaulJawin) October 17, 2022
वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि SU-34 के एक इंजन में उड़ान भरने के दौरान आग लगने के बाद वह नीचे गिर गया। चालक दल के दोनों सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए। हादसे में कम से कम 17 अपार्टमेंट प्रभावित हुए हैं।