Breaking News

Russian Warplane Crash: येस्क में रूसी सुपरसोनिक फाइटर प्‍लेन दुर्घटनाग्रस्त, 13 की मौत

  • येस्क में रूसी सुपरसोनिक फाइटर प्‍लेन दुर्घटनाग्रस्त

  •  प्‍लेन क्रैश के बाद इमारतों में लगी आग

  • विमान क्रैश में 13 लोगों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क: आए दिन यूक्रेन पर रूस की ओर से हमले किए जा रहे हैं। वहीं, इन हमलों में दोनों देशों के कई सैनिकों की जान चली गई है। वहीं, यूक्रेन के साथ सीमा के पास रूसी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के बाद इमारतों में आग लग गई। जानकारी मिली है कि टेकऑफ के बाद एक पक्षी सुखोई SU-34 फाइटर जेट के इंजन से टकरा गया, जिससे इंजन में आग लग गई।

रूस: रिहायशी इलाके में फाइटर प्लेन क्रैश, कई अपार्टमेंट्स में लगी भीषण आग, 4 की मौत

विमान क्रैश में 13 लोगों की मौत
ये हादसा यूक्रेन के साथ सीमा के पास दक्षिणी रूसी शहर येस्क में एक आवासीय इमारत में रूसी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस क्रैश में तीन बच्चों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है। वहीं, विमान में लदे युद्ध की सामग्री की वजह से धमाका बड़ा हुआ है।

17 अपार्टमेंट में लगी आग
इस घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने स्थानीय अस्पतालों में आपातकालीन कमरे आरक्षित किए और चिकित्सा विमानों को तैयार किया। आग से कम से कम 17 अपार्टमेंट प्रभावित हुए और 250 निवासियों को वहां से निकालकर अस्थायी आवास में पहुंचाया गया। क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया था और स्थानीय गवर्नर के साथ स्वास्थ्य और आपात स्थिति के मंत्रियों को साइट पर जाने का आदेश भी दिया गया था।

वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि SU-34 के एक इंजन में उड़ान भरने के दौरान आग लगने के बाद वह नीचे गिर गया। चालक दल के दोनों सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए। हादसे में कम से कम 17 अपार्टमेंट प्रभावित हुए हैं।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …