Breaking News

Interpol General Assembly in India: पीएम मोदी आज करेंगे 90वीं इंटरपोल महासभा उद्घाटन, 25 वर्ष बाद भारत में हो रही आयोजित

  • पीएम मोदी आज करेंगे 90वीं इंटरपोल महासभा उद्घाटन

  • महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि ले रहे हैं भाग

  • 25 वर्ष बाद भारत में हो रही आयोजित

नेशनल डेस्क: आज दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 90वीं इंटरपोल महासभा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी आज दोपहर में 1:45 बजे इस महासभा में भाग ले रहे 195 देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इंटरपोल महासभा में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। सूत्रों के मुताबिक दो सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघीय जांच एजेंसी के महानिदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे।

भारत में इंटरपोल महासभा 25 वर्ष बाद आयोजित हो रही है। पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी। यह महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक चलेगी। कार्यक्रम में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की आपराधिक चुनौतियों, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों पर नकेल कसने की रणनीति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

महासभा में ये रहेंगे मौजूद
जानकारी के अनुसार, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव जुर्गन स्टॉक भी वहां मौजूद रहेंगे। भारत में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इंटरपोल महासभा का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले भारत में पिछला आयोजन 1997 में हुआ था।

दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी
इंटरपोल महासभा के मद्देनजर दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि महासभा में शामिल होने वाले प्रतिनिधि सात होटलों- द ललित, द इंपीरियल, शांगरी ला, ली मेरिडियन, द ओबेरॉय, हयात रीजेंसी और द अशोक- में ठहरेंगे और उनका प्रगति मैदान, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और हवाई अड्डा आना-जाना होगा। प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए यातायात संबंधी विभिन्न उपाय किए गए हैं, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …