Breaking News

IPL: दिल्ली ने गांगुली को टीम का सलाहकार नियुक्त किया, पोंटिंग के साथ मिलकर काम करेंगे

दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के लिए टीम का सलाहकार नियुक्त किया। गांगुली मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स के पहले कप्तान गांगुली ने कहा, “मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मैं वास्तव में खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।” दिल्ली की टीम अब तक एक बार भी चैम्पियन नहीं बनी। गांगुली ने 1999 से 2005 तक 146 वनडे और 2000 से 2005 तक 49 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की।

Image result for रिकी पोंटिंग


कोलकाता और पुणे के कप्तान थे गांगुली

गांगुली ने 2008 से 2012 के बीच आईपीएल के 59 मैच में 25.45 की औसत से 1349 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा। उन्होंने 10 विकेट भी अपने नाम किए। गांगुली 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे। उन्होंने बाद में पुणे वॉरियर्स इंडिया की भी कप्तानी की थी।

Image result for गांगुली

गांगुली विश्व क्रिकेट के सबसे बुद्धिमान खिलाड़ियों में से एक: पार्थ जिंदल
गांगुली को टीम से जोड़ने पर दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा, “सौरव विश्व क्रिकेट के सबसे अधिक बुद्धिमान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में आज जो कुछ भी हम देख रहे हैं, वह सौरव की ही देन है। उनकी आक्रामकता, सकारात्मकता और कभी नहीं हारने वाला रवैया टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। हमारे लिए गर्व की बात है कि उन्होंने आईपीएल में दिल्ली की टीम को चुना।”


Image result for पार्थ जिंदल

दिल्ली का पहला मैच मुंबई से 24 मार्च को
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम पहला मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। टीम अपना पहला होम मैच 26 मार्च को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होगी। पहला मैच चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।

About admin

Check Also

पुलि निरीक्षण के कारण सिंघु बॉर्डर पर लंबा जाम, जानें कहां से निकले आप

पुलिस की निरीक्षण के कारण सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम आइए जाने कहाँ …