गर्मी की छुट्टियों में बना रहे आप साउथ इंडिया घूमने का प्लान
साउथ इंडिया घूमने के लिए बेहद ही शानदार पैकेज लाया IRCTC
छह दिन का होगा पैकेज
बिजनेस डेस्क: गर्मी की छुट्टियों में आप साउथ इंडिया घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी साउथ इंडिया घूमने के लिए बेहद ही शानदार और किफाइती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है।
इस पैकेज के जरिए आप मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और तिरूवनंतपुरम जैसी सुंदर जगह घूमने का आनंद ले सकते हैं। यह पैकेज छह दिन का होगा। आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
IRCTC का ट्वीट
आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में लिखा, दक्षिण घूमने का मजा लें। आईआरसीटीसी एयर टूर पैकेज के साथ आप मदुरै, त्रिवेंद्रम, विशाखापत्तनम और बहुत कुछ एक्सपलोर कर सकते हैं। यह पैकेज छह दिन और पांच रात का होगा।
IRCTC का टूर पैकेज
- जाने की तिथि – 12 अगस्त 2022
- कहां से मिलेगी फ्लाइट – विशाखापट्टनम
- टूर की अवधि – छह दिन
- गंतव्य स्थल – विशाखापट्टनम, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै, तिरूवनंतपुरम
- खर्च – 32,350 प्रति व्यक्ति
- क्लास – कंफर्ट
इतना आएगा खर्च
- आप सिंगल ऑक्युपेंसी में यात्रा पर 43330 रुपये प्रति व्यक्ति।
- डबल ऑक्युपेंसी 33770 रूपये प्रति व्यक्ति।
- ट्रिपल ऑक्युपेंसी में 32350 प्रति व्यक्ति खर्च आएगा।
- 2 से 11 साल तक के चाइल्ड विथ बेड के लिए 28225 रूपये प्रति।
- चाइल्ड और चाइल्ज विदआउट बेड के लिए 24270 रूपये प्रति चाइल्ड ।
पैकेज के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको आने – जाने के लिए एयर टिकट मिलेंगे।
- एसी होटल में रहने का इंतजाम होगा। 4 ब्रेकफास्ट और पांच डिनर मिलेंगे।
- यात्रा का बीमा मिलेगा।
- कहीं भी आने – जाने के लिए एसी गाड़ी की सुविधा।