Breaking News

गुजरात के सूरत से ISI का एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान तक पहुंचाता था गोपनीय जानकारी

  • गुजरात के सूरत से ISI का एजेंट गिरफ्तार

  • पाकिस्तान तक पहुंचाता था गोपनीय जानकारी

  • महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स का नाम दीपक सालुंखे है, जो भारतीय सेना से जुड़ीं गोपनीय जानकारियां सीमा पार पहुंचा रहा था। वह आईएसआई हैंडलर हमीद के संपर्क में था। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में अहम जानकारियां पाक तक पहुंचाने के लिए उसे पैसे मिला करते थे। अब तक विभिन्न माध्यमों से उसके खाते में 75 हजार से ज्यादा रकम आ चुके हैं।

सूरत : आईएसआई एजेंट के साथ मिलीभगत के आरोप में युवक गिरफ्तार

महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी
सूरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमार ने बताया कि 32 वर्षीय दीपक सालुंखे महाराष्ट्र के नेवाडे का रहने वाला है। दीपक ने कोरोना के बाद ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का बिजनेस शुरू किया था। एक दिन उसके व्हाट्सएप पर पूनम शर्मा नाम की प्रोफाइल से मैसेज आया। ये और कोई नहीं बल्कि आईएसआई हैंडलर हमीद था। फर्जी प्रोफाइल के सहारे दीपक के साथ संपर्क बढ़ने के बाद एक दिन उसने अपनी असली पहचान बता दी। तब तक आरोपी उसकी जाल में फंस चुका था।

सूरत में ISI का एजेंट गिरफ्तार, फैशन की दुकान खोलकर पाकिस्तान भेजता था  गोपनीय जानकारियां - ISI agent arrested in Surat gujarat share confidential  information with Pakistani handlers ...

आरोपी के खिलाफ राष्ट्र विरोधी साजिश करने का मामला दर्ज
हामिद इसके बाद उससे सेना से जुड़ी जानकारियां हासिल करने लगा। दीपक अपनी संदिग्ध हरकतों के कारण सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ चुका था। उसके बारे में पुख्ता सबूत जमा होने के बाद क्राइम ब्रांच ने फौरन कार्रवाई करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी दीपक के विरुद्ध राष्ट्र विरोधी साजिश करने का मामला दर्ज किया गया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …