Breaking News

डबल मर्डर में खुलासा, बेटे ने ही किया था मां-बाप का कत्ल

  • बेटे ने ही कर दिया था मां-बाप का कत्ल

  • दोस्त संग दिया था वारदात को अंजाम

  • डबल मर्डर में हुआ खुलासा

Up Desk: अपने तो अपने होते हैं लेकिन अगर अपने में आर्यन जैसा बेटा हो तो ऐसा अपना न ही हो तो बेहतर है। इस तरह की बातें शहर के लोग खासकर शास्त्रीनगर के निवासियों की जुबान पर हैं। दरअसल, यहां 22 साल के आर्यन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, फिर मां को भी मौत के घाट उतार दिया। खून के रिश्ते को कलंकित करने वाले आर्यन ने पुलिस अफसरों के सामने वारदात का सच उगला तो हर कोई दंग रह गया।

हत्यारोपी आर्यन ने बताया कि उसने और उसके दोस्त ने तब तक दोनों पर वार किए, जब तक उनकी आखिरी सांस नहीं टूट गई। पुलिस गिरफ्त में आर्यन ने बताया कि उसका पिता शराब पीकर मां के साथ मारपीट करता था, इसलिए उसने अपने दोस्त आदित्य के साथ मिलकर पिता की चाकुओं से हमला कर मार डाला। इस दौरान मां बचाव में आईं तो मां की भी हत्या कर दी।

दादा-दादी को नींद की गोलियां खिलाकर किया बेहोश

बता दें कि शहर के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर छह में प्रमोद (50) और उनकी पत्नी ममता(45) की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। प्रमोद गाजियाबाद की एक सरिया फैक्ट्री में काम करते थे। ममता शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। मंगलवार सुबह घटना का पता लगने पर इलाके में सनसनी फैल गई थी। शहर की घनी आबादी के बीच हुई दोहरे हत्याकांड के बाद एडीजी,एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। मृतक दंपति के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शक के आधार पर पुलिस बेटे आर्यन को पूछताछ के इरादे से उठाया। पुलिसिया पूछताछ में बेटा आर्यन ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया और मां बाप के हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बेटे आर्यन ने बताया कि उसके पिता डिप्रेशन के मरीज थे और वह अक्सर मां से मारपीट करते रहते थे। इसलिए पापा को मारने का अपने एक दोस्त आदित्य संग प्लान बनाया था। इस प्लान के अनुसार घटना के दिन यानी सोमवार रात को पहले मां-दादा-दादी को नशीली गोलियां बादाम शेक में डाल कर पिला दी और उसके बाद पिता पर चाकुओं से हमला किया। इस दौरान मां जाग गई और पापा के बचाव में आईं तो उन्हें भी मार दिया। घटना के बाद वो स्कूटी से वापस गुरुग्राम चला गया।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …