Breaking News

जे चंद्रशेखर अय्यर आज सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष का संभालेंगे पदभार

नई दिल्ली। जे. चंद्रशेखर अय्यर बृहस्पतिवार को केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। केंद्रीय जल इंजीनियरिंग सेवा (सीडब्ल्यूईएस) के 1984 बैच के अधिकारी अय्यर वर्तमान में आयोग में सदस्य (डिजाइन और अनुसंधान) हैं। अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आयोग के प्रमुख के रूप में, वह भारत सरकार के पदेन सचिव होंगे।

ये भी पढ़ें:-टाइगर रिजर्व का वीडियो शेयर करना रवीना टंडन को पड़ा महंगा, अब होंगे सवाल-जवाब

अय्यर को केंद्र सरकार की नीतियों,कार्यक्रमों और परियोजनाओं को लागू करने, जल संसाधन क्षेत्र में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनके आधिकारिक बायोडाटा के अनुसार उनकी विशेषज्ञता के प्रमुख क्षेत्रों में सिंचाई व जल विद्युत और बांध परियोजना योजना, हाइड्रोलिक और संरचनात्मक विश्लेषण और सतह तथा भूमिगत परियोजनाओं के विभिन्न घटकों की विस्तृत डिजाइन इंजीनियरिंग, बांध सुरक्षा इंजीनियरिंग, परियोजना निर्माण समन्वय और कार्यान्वयन शामिल हैं। अय्यर को बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 के प्रावधानों के तहत स्थापित राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें:-जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही देश की GDP वृद्धि दर 

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …