Breaking News

जम्मू कश्मीर: 24 घंटे में दूसरी बस खाई में गिरी, दर्दनाक हादसे में 5 यात्रियों की हुई मौत

  • जम्मू-कश्मीर में एक और दर्दनाक हादसा

  • राजौरी में गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस

  • हादसे में 5 की मौत और 20 से ज्यादा घायल

नेशनल न्यूज: जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। राजौरी में आज गुरुवार को उस वक्त दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिले के मंजाकोट इलाके में आज सुबह कई यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त करने में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Kashmir: पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को आतंकी संगठन टीआरएफ ने दी धमकी, पोस्टर किया जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना जिला राजौरी के मंजाकोट इलाके में पेश आई है। यहां यात्रियों से भरी बस खाई में लुढ़क जाने से उसमें बैठे करीब 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। सेना, पुलिस व स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य जारी रखा हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। दो दिनों में हुए इन दो सड़क हादसों में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। घायलों को मंजाकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन्हें गंभीर चोटें आई थी, उन्हें मंजाकोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद राजौरी जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है।

वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि मैं राजौरी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों यही मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है। आपको बता दें कि गत बुधवार को पुंछ के सीमांत इलाके साब्जियां में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की जान गई थी जबकि 27 अन्य घायल हुए थे। पिछले चौबीस घंटों के भीतर हुए इस बड़े सड़क हादसे में अब तक 17 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं राजौरी सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डीसी राजौरी व एसएसपी राजौरी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बचाव अभियान में तेजी लाने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने घायलों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें: सीतापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 28 से ज्यादा घायल

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …