बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी
लश्कर के तीन आतंकवादी सुरक्षा बलों की घेरेबंदी में फंसे
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के बडगाम के वाटरहेल इलाके में आज सुबह ही सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है। आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी सुरक्षा बलों की घेरेबंदी में फंस गए हैं, जिनमें आतंकवादी लतीफ राथर भी शामिल है, जो राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल था।
#Encounter has started at Waterhail area of #Budgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 9, 2022
कश्मीर जोन पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर के हवाले से एक ट्वीट में कहा गया, “आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर के 3 आतंकवादी चल रही मुठभेड़ में घिर गए। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल है।” कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “बडगाम के वाटरहेल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं।”
#BudgamEncounterUpdate: 03 #terrorists of #terror outfit LeT(TRF) including terrorist Lateef Rather trapped in ongoing #encounter. Terrorist Lateef is involved in several #civilian #killings including Rahul Bhat & Amreen Bhat: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/lMowJOEuYv
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 9, 2022
12 मई को आतंकियों ने कर दी थी राहुल भट की हत्या
चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट की 12 मई को उनके ऑफिस में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट की 26 मई को बडगाम के चदूरा इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
An IED weighing approx. 25 to 30 Kgs recovered near Tahab Crossing on Circular road in #Pulwama by Police and Security Forces. A major #tragedy has been #averted by specific input generated by Pulwama Police: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 10, 2022
एडीजीपी कश्मीर ने एक ट्विट में लिखा कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास 25 से 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया। पुलवामा पुलिस द्वारा उत्पन्न विशिष्ट इनपुट से एक बड़ी त्रासदी को टला गया है।