Breaking News

जम्मू: माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, 14 लोगों की मौत, 20 घायल

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। भगदड़ तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए। नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। भगदड़ आज तड़के करीब 2.45 बजे हुई। सरकार और धर्मस्थल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से राहत और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने घटना पर जताया खेद

जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने इस भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को पीएमएनआरएफ की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया।

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से ली घटना की पूरी जानकारी

उन्होंने माता वैष्णो देवी भवन पर मची भगदड़ और इसमें घायल हुए एवं मारे गए लोगों के बारे में पूरी जानकारी जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से ली। प्रधानमंत्री ने इस घटना के बारे में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात करके भी हालात का जायजा लिया।

पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में हुई जनहानि से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने आगे अपने ट्वीट में बताया, “जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से बात कर हालात का जायजा लिया

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …