Breaking News

जया के विरोध में जया , कहा— जया बच्चन ड्रग्स मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं

  • सुशांत केस में ड्रग्स एंगल को लेकर बँटा बॉलीवुड 
  • रवि किशन को मिला सांसद जया प्रदा का समर्थन 
  • जया प्रदा का कहना—‘जया बच्चन राजनीति कर रही हैं ’

नेशनल डेस्क :  सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में उठा ड्रग्स का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। इसकी लपटे फिल्म इंडस्ट्री से संसद तक पहुंच गयी है। इस मामले में आए ड्रग्स एंगल को लेकर जहाँ एक ओर संसद में जया बच्चन के दिये बयान पर उर्मिला मांतोडकर, सोने कपूर जैसे सितारों का साथ मिला, वहीं दूसरी तरफ अदाकारा और सपा सांसद जया प्रदा सांसद रवि किशन और अभिनेत्री कंगना रनोट के समर्थन में आयी हैं। 

रवि किशन के समर्थन में जया प्रदा नें कही ये बात

बीजेपी सांसद रवि किशन का सपोर्ट करते हुए जया प्रदा ने कहा, ”मैं युवाओं को ड्रग्स की तस्करी/लत की समस्या से बचाने के बारे में रवि किशन जी की टिप्पणी का पूरी तरह से समर्थन करती हूं। हमें ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है और हमें अपने युवाओं को बचाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि जया बच्चन जी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं।’

कंगना ने दिया था करारा जवाब

कंगना ने भी जया बच्चन पर पलटवार करते हुए कहा था , “कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, थाली देश भक्ति नारी प्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी, आपकी नहीं।”

संसद में यूँ पहुँचा मामला

मॉनसून सत्र में बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है। युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलाते हैं।” जिसको लेकर जया बच्चन नें कहा था “जिस थाली में खाते है, उसी में छेद करते है ”

जया के इस बयान के बाद RSS नेता रामलाल ने रवि किशन के सपोर्ट में कहा था कि “स्वास्थ्य की दृष्टि से थाली निरंतर साफ होती रहनी चाहिए।”

इससे पहले भी मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि “थाली को गंदा न होने दें।”

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …