Breaking News

राहुल नार्वेकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर,जयंत पाटिल को विधानसभा शीतकालीन सत्र से किया निलंबित

  • जयंत पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा शीतकालीन सत्र से किया निलंबित

  • जयंत पाटिल ने राहुल नार्वेकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी

  • जयंत पाटिल ने कहा कि 30 साल से ज्यादा वक्त से सदन के सदस्य हैं

(महाराष्ट्र डेस्क) महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष और विधायक जयंत पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा से शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया हैं।जयंत पाटिल ने सदन के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर  के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।  पाटिल के बयान से विधानसभा में भारी हंगामा हुआ और सत्तारूढ़ बालासाहेबंची शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी  के सदस्यों ने पाटिल को अपशब्द कहने के लिए एक साल के लिए निलंबित करने की मांग की.इस दौरान विधानसभा का कामकाज 10 मिनट तक स्थगित किया गया. कामकाज फिर शुरू होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटील ने जयंत पाटील के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया. एनसीपी विधायक के खिलाफ ये प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया।

'आप यह निर्लज्जता न करें', स्पीकर पर टिप्पणी कर पूरे सत्र के लिए निलंबित महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष

राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा कि 30 साल से ज्यादा वक्त से सदन के सदस्य हैं। जयंत पाटिल को नागपुर और मुम्बई विधानसभा दोनों के परिसर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सोमवार से शुरू हुआ राज्य विधानसभा का सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा।जयंत पाटील पर हुई कार्रवाई को लेकर विपक्ष आक्रामक हो गया.

विपक्षी नेता अजित पवार ने इस कार्रवाई का विरोध किया. इसके बाद विपक्ष सदन से वॉक आउट कर गया. बाहर आकर जयंत पाटील ने मीडिया से कहा कि उन्होंने स्पीकर को लेकर यह बात नहीं कही थी. विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा था तो उन्होंने सामान्य तौर पर यह कह दिया कि ऐसी निर्लज्जता ना दिखाई जाए, विपक्ष को बोलने का मौका दिया जाए. मैंने किसी का नाम नहीं लिया.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …