लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती को लेकर भाजपा उत्साहित
आज जेपी की जन्मस्थली पहुंच रहे अमित शाह
मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा शाह का दौरा
नेशनल डेस्क: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती को लेकर भाजपा उत्साहित है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा पहुंच रहे हैं, उनके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री व सांसद भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। ऐसे में कार्यक्रम के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
जेपी की प्रतिमा को राष्ट्रीय स्मारक किया जाएगा घोषित
कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री शाह सिताब दायरा में जयप्रकाश नारायण की मूर्ति का अनावरण करेंगे और इस प्रतिमा को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा। शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ भी यहां होने वाली जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा शाह का दौरा
बता दें कि शाह का यह दौरा मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। 23 सितंबर को अमित शाह पूर्णिया और किशनगंज के दौरे पर आए थे। उन्होंने लालू और नीतीश पर जमकर निशाना साधा था।
अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा था कि मेरे आने से लालू और नीतीश जी पेट में दर्द होने लगा है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है। अपने भाषण में उन्होंने बिहार में जंगल राज लौटने पर सवाल किए। नीतीश कुमार के गठबंधन को तोड़ने को छुरा घोंपने पर घेरा। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए RJD और कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए।