Breaking News

JP Birth Anniversary: आज जेपी की जयंती पर सिताब दियारा पहुंच रहे अमित शाह, करेंगे मूर्ति का अनावरण करेंगे

  • लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती को लेकर भाजपा उत्साहित

  • आज जेपी की जन्मस्थली  पहुंच रहे अमित शाह 

  • मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा शाह का दौरा

नेशनल डेस्क: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती को लेकर भाजपा उत्साहित है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा पहुंच रहे हैं, उनके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री व सांसद भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। ऐसे में कार्यक्रम के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

जय प्रकाश नारायण की जयंती समारोह में आज सिताब दियारा आ रहे अमित शाह और योगी आदित्य नाथ | Jai Prakash Narayn Birth Anniversary Programme - India Voice

जेपी की प्रतिमा को राष्ट्रीय स्मारक किया जाएगा घोषित
कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री शाह सिताब दायरा में जयप्रकाश नारायण की मूर्ति का अनावरण करेंगे और इस प्रतिमा को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा। शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ भी यहां होने वाली जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

Amit Shah rules out talks with Pakistan, says will wipe out terrorism from J&K - India Today

मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा शाह का दौरा
बता दें कि शाह का यह दौरा मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। 23 सितंबर को अमित शाह पूर्णिया और किशनगंज के दौरे पर आए थे। उन्होंने लालू और नीतीश पर जमकर निशाना साधा था।

Loknayak Jayaprakash Narayan birth anniversary unknown facts about him | जयंती विशेष: जब हार के बाद जेपी ने इंदिरा से पूछा- अब घर का खर्च कैसे चलेगा? | Hindi News, देश

अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा था कि मेरे आने से लालू और नीतीश जी पेट में दर्द होने लगा है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है। अपने भाषण में उन्होंने बिहार में जंगल राज लौटने पर सवाल किए। नीतीश कुमार के गठबंधन को तोड़ने को छुरा घोंपने पर घेरा। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए RJD और कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …