Breaking News

जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- हम ‘गन्ना’ की बात करते हैं वो ‘जिन्ना’ की

  • जेपी नड्डा और CM योगी ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
  •  सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति से परिचित कराया गया
  • विरोधी दलों पर साधा जमकर निशाना

यूपी डेस्क: यूपी में चुनावी हलचल तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति से परिचित कराया।

जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

इस दौरान जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा अध्य़क्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा, ‘कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो कोई परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है।’

विरोधी दलों पर साधा निशाना

भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन जीटी रोड़ स्थित सैनिक पड़ाव में हुआ। यहां ब्रज प्रांत के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान मंच से कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना वायरस से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी। इस दौरान उन्होंने पूछा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी, बसपा और सपा तब कहां थे जब राज्य कोरोना संक्रमण से पीड़ित था।’ सीएम ने आगे बोलते हुए कहा, ‘अगर एक-एक बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथ का प्रंबधन करेंगे और जिम्मेदारी संभाल लेंगे तो भारतीय जनता पार्टी राज्य में 325 से अधिक विधानसभा सीटें जीतेगी।’

 

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …