Breaking News
कामदा सप्तमी 2022 : कब है कामदा सप्तमी व्रत ,आइये जाने इसकी विधि,मुहूर्त और महत्व
कामदा सप्तमी 2022 : कब है कामदा सप्तमी व्रत ,आइये जाने इसकी विधि,मुहूर्त और महत्व

कामदा सप्तमी 2022:कब है कामदा सप्तमी व्रत ,आइये जाने इसकी विधि,मुहूर्त और महत्व

  • कामदा सप्तमी व्रत मुहूर्त

  • जानिए सप्तमी व्रत विधि

  • क्या है सप्तमी व्रत का महत्व

धर्म डेस्क : कामदा सप्तमी 2022 :कामदा सप्तमी व्रत हर माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है। पूरे साल यह व्रत चलता है हर चौथे माह में इसका पारण किया जाता है। खासतौर पर ये व्रत सूर्यदेव को समर्पित माना जाता है हिंदू धर्म के अनुसार जो व्यक्ति इस दिन पूर्ण श्रद्धा के साथ पूजा और व्रत करता है उसे सभी पापों से मुक्ति मिलने के साथ ही स्वास्थ्य, संतान, धन और मान-सम्मान में वृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

जून 2022 में कब है कामदा सप्तमी: 

इस वर्ष जून माह में  सप्तमी का व्रत 6 जून, सोमवार को रखा जाएगा।

कामदा सप्तमी व्रत मुहूर्त: 

सप्तमी तिथि की शुरुआत 6 जून, सोमवार को सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर होगी और इसका समापन 7 जून, मंगलवार को सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर होगा।

यह भी पढ़े : 2 जून 2022 प्रेम राशिफल: लव बर्ड्स के लिए गुरूवार का दिन रहेगा बेहतर, जानें अपनी राशि के बारे में

कामदा सप्तमी व्रत विधि:

जो जातक ये व्रत करना चाहते है उन्हें सप्तमी व्रत के एक दिन पहले षष्टी तिथि को सिर्फ एक समय का भोजन करना चाहिए। फिर व्रत वाले दिन निराहार रहकर भगवान सूर्य की पूजा करें। साथ ही ‘खरखोल्काय नमः’ और ‘सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें। कामदा सप्तमी व्रत के अगले दिन अष्टमी तिथि को प्रातः स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य नारायण की पूजा और हवन करने का विधान है। शास्त्रों के अनुसार व्रत वाले दिन सूर्य देव से संबंधित वस्तुओं जैसे घी, गुड़ आदि का दान करना शुभ होता है। वहीं अष्टमी तिथि के दिन ब्राह्मणों का पूजन करके उन्हें खीर खिलानी चाहिए।

कामदा सप्तमी व्रत का महत्व:

सूर्य देव को कुंडली में मान सम्मान, स्वास्थ्य, तेज, आत्मविश्वास और सत्ता-सुख का कारक माना गया है। ऐसे में यह व्रत खासतौर पर उन जातकों के लिए बहुत फलदायी माना जाता है जिनकी कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति कमजोर है और किसी काम में सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है। इस व्रत को करने से धन, सेहत संबंधी समस्याएं दूर होने के साथ ही जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता मिलने की मान्यता है।

About admin

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …