Breaking News

Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया छठा आरोपी, कार का मालिक है आशुतोष

  • कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफतार

  • आरोपी आशुतोष कार का मालिक है

  • आशुतोष पर आरोपियों की मदद करने का आरोप 

Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस ने कंझावला केस के छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आशुतोष उस कार का मालिक है, जिसके नीचे अंजलि को घसीटा गया था। आशुतोष पर आरोपियों की मदद करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात के समय कार में केवल 4 आरोपी थे। दीपक घर में था, लेकिन उसे अमित ने बाद में बुलाया था. अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नहीं था, इसलिए दीपक ने इसकी जिम्मेदारी ली कि कार वो चला रहा था। जबकि जांच में साफ हुआ कि वारदात के वक्त अमित कार चला रहा था।

बता दें कि कंझावला केस में गिरफ्तार पांच आरोपियों को रोहिणी कोर्ट से 4 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। दिल्ली पुलिस का नया दावा ये है कि कंझावला केस में आरोपी 5 नहीं बल्कि 7 हैं. दो नए आरोपियों का नाम आशुतोष और अंकुश है.

बता दें कि जांच में यह भी सामने आया है कि हादसे के बाद ही आरोपियों ने कार मालिक को घटना की जानकारी दे दी थी। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें दिख रहा है कि सभी आरोपी कार से उतरने के बाद ऑटो से भागे थे। ऑटो वहां पहले से खड़ा था, जिसमें बैठकर सभी आरोपी फरार हो गए। कार से नीचे उतरने के बाद आरोपी मनोज मित्तल ने कार के पीछे झुककर भी देखा था। उधर, बृस्पतिवार को अदालत ने पांचों आरोपियों की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी थी।

सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप

दावा है कि इन दोनों ने सबूतों से छेड़छाड़ की है। आरोपी अंकुश अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। एक नए सीसीटीवी वीडियो में छठा आरोपी आशुतोष भी दिख रहा है। ये वीडियो 1 जनवरी की सुबह 4 बजकर 33 मिनट का है। गौरतलब है कि दिल्ली के कंझावला केस में निधि के पड़ोसी निशांत ने निधि पर आरोप लगाया है। निशांत ने कहा कि उसको निधि से जान का खतरा है। बता दें कि निशांत ने हादसे के बाद सबसे पहले निधि को उसके घर के पास देखा था।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …