गुरुग्राम में कंझावला हिट एंड रन जैसा मामला
कार चालक ने चार किलोमीटर तक बाइक को घसीटा
रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हिट एंड रन की पूरी घटना कैद
(हरियाणा डेस्क) दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में कंझावला हिट एंड रन जैसा मामला सामने आया है. शहर के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक कार चालक ने चार किलोमीटर तक बाइक को घसीटा. चार किलोमीटर तक बाइक कार के नीचे फंसी रही. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार बाल बाल बच गया. रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हिट एंड रन की पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार से घसीटी जा रही बाइक से आग की चिंगारी निकल रही है लेकिन कार रुक नहीं रही है.
ये घटना रात करीब साढे ग्यारह बजे की बताई जा रही है. जब बाउंसर का काम करने वाला मोनू घर लौट रहा था, अचानक एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और बिना रुके चलने लगी. करीब चार किलोमीटर तक बाइक को कार के नीचे घसीटा गया, हालांकि मोनू इस दौरान घटनास्थल पर ही गिर गया. कार चालक बाद में फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है. मोनू ने कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद उसके खिलाफ तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि दिल्ली के कंझावला इलाके में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे कुछ युवकों ने एक महिला को कई किलोमीटर तक घसीटा. उस लड़की की स्कूटी कार से टकराई थी, जिसके बाद वो कार के नीचे फंस गई. कार सवार लोगों ने उसे लगातार घसीटा, जिससे लड़की की मौत हो गई.