Breaking News

गुरुग्राम में कंझावला जैसा कांड,कार ने बाइक सवार 2 युवकों को 4 किमी तक घसीटा

  • गुरुग्राम में कंझावला हिट एंड रन जैसा मामला

  • कार चालक ने चार किलोमीटर तक बाइक को घसीटा

  • रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हिट एंड रन की पूरी घटना कैद

(हरियाणा डेस्क) दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में कंझावला हिट एंड रन जैसा मामला सामने आया है. शहर के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक कार चालक ने चार किलोमीटर तक बाइक को घसीटा. चार किलोमीटर तक बाइक कार के नीचे फंसी रही. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार बाल बाल बच गया. रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हिट एंड रन की पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार से घसीटी जा रही बाइक से आग की चिंगारी निकल रही है लेकिन कार रुक नहीं रही है.

गुरुग्राम में सामने आया दिल्ली के कंझावला जैसा मामला, कार ने बाइक सवार 2 युवकों को 4 किमी तक घसीटा; हैरान कर देगा यह Video

गनीमत रही तो यह कि जब बाइक गाड़ी के नीचे फंसी तो बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे। इस कारण उनकी जान बच गई। काफी दूर जाने के बाद बाइक जब एक गड्ढे में फंस गई तो गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव रिठौज के रहने वाले रोहित व ऋतिक बाइक पर सवार होकर बुधवार देर शाम को अपनी कंपनी से गांव रिठौज जा रहे थे। जब वे सेक्टर-62 से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पहुंचे तो एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक से दूर जा गिरे। इससे उन्हें मामूली चोट आईं, जबकि बाइक गाड़ी के आगे बंपर में फंस गई।
गुरुग्राम की सड़क पर जिसने भी इस खौफनाक मंजर को देखा वो दंग रह गया, कार के पीछे चलने वाले कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग कार चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. अगर बाइक सवार भी कार में फंस जाता तो उसका भी कंझावला कांड जैसा ही हाल हो सकता था.

ये घटना रात करीब साढे ग्यारह बजे की बताई जा रही है. जब बाउंसर का काम करने वाला मोनू घर लौट रहा था, अचानक एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और बिना रुके चलने लगी. करीब चार किलोमीटर तक बाइक को कार के नीचे घसीटा गया, हालांकि मोनू इस दौरान घटनास्थल पर ही गिर गया. कार चालक बाद में फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है. मोनू ने कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद उसके खिलाफ तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि दिल्ली के कंझावला इलाके में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे कुछ युवकों ने एक महिला को कई किलोमीटर तक घसीटा. उस लड़की की स्कूटी कार से टकराई थी, जिसके बाद वो कार के नीचे फंस गई. कार सवार लोगों ने उसे लगातार घसीटा, जिससे लड़की की मौत हो गई.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …