Breaking News

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में 3 FIR दर्ज, 36 लोगों की हुई पहचान

  • जुमे नमाज के बाद कानपुर के कई इलाकों में हिंसा

  • पुलिस ने 3 लोगों पर की FIR दर्ज

  • सीएम ने दिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश

यूपी डेस्कः बीते दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कानपुर के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली। वहीं, पुलिस ने इस हिंसा पर कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक 3 एफआईआर दर्ज हो चुकी है, वहीं 36 लोगों की पहचान भी की जा चुकी है।

दरअसल, शुक्रवार को जुमे नमाज के बाद कानपुर के परेड चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद करवाना चाह रहे थे। इसके विरोध में विवाद पैदा हो गया और इस दौरान सड़क पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी और दो समुदायों में पथराव होने लगा।

हिंसा मामले में अब तक 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज: पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा
इस हालात को काबू पाने के लिए कई थानों की भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। कानपुर हिंसा के मामले में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा का कहना है कि हिंसा वाले इलाकों में अब हालात सामान्य हैं। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा कि इस मामले में अब तक 3 एफआईआर दर्ज हो चुकी है, वहीं 36 लोगों की पहचान भी की जा चुकी है। साथ में कहा कि फुटेज की मदद से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।”

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: सीएम योगी
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंसा को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी के आदेश के बाद अब पुलिस विभाग आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, उनकी संपत्ती जब्त और उसे ध्वस्त करने की तैयारी में लग गया है। आए दिन सीएम योगी प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कड़े फैसले लेते रहते हैं।

आधा दर्जन गाड़ियां तोड़ीं
बीच सड़क पर उपद्रवियों ने बवाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक सेंट्रो व एक वैन के अलावा दो पिकअप व एक बाइक को पथराव कर तोड़ डाली। दुकानों के साइन बोर्ड तोड़े। अराजकता की हदें पार कर दीं। वहीं, उपद्रवी ने दुकान व मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया है, ताकि उनके बारे में पता न चल सके।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …