कर्नाटक नतीजों के बाद जारी है विपक्ष का बीजेपी पर अटैक
नवीन पटनायक ने ऐसे कसा तंज
कांग्रेस ने कर्नाटक में जीती 130 से अधिक सीटें
Karnataka Election Result:. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार से कांग्रेस के साथ – साथ देश के अन्य प्रमुख विपक्षी क्षत्रप भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इनमें वो दल भी शामिल हैं, जो फिलहाल तक कांग्रेस के साथ किसी तरह का चुनावी गठबंधन करने से परहेज कर रहे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी इस पराजय को बीजेपी के अंत की शुरूआत बता चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसने वाले विपक्षी नेताओं की सूची में एक और नेता की एंट्री हो गई है।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने चुनाव परिणाम को लेकर इशारों में बीजेपी पर तंज कस दिया। उन्होंने बीजेपी का नाम न लेते हुए कहा कि सिंगल या डबल इंजन की सरकार कोई मायने नहीं रखती, बल्कि सुशासन ही किसी पार्टी को जिताने में मदद करता है। मुख्यमंत्री ने ये बातें शनिवार को ओडिशा के झारसुगुडा उपचुनाव में बीजेडी उम्मीदवार के जीत पर कही।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए वोट मांगते वक्त ‘डबल इंजन की सरकार’ का जिक्र जरूर करते हैं। उनका तात्पर्य है कि केंद्र और राज्य में एक ही दल की सरकार होने से विकास की गति दोगुनी होगी। पटनायक की टिप्पणी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें कि झारसुगुडा उपचुनाव में बीजेडी उम्मीदवार दीपाली दास ने बीजेपी उम्मीदवार तंकाधर त्रिपाठी को 48 हजार मतों से हरा दिया। दीपाली के पिता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की 29 जनवरी को ड्यूटी पर तैनात एक एसआई ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
देश में मोदी लहर खत्म – संजय राउत
कर्नाटक में कांग्रेस को मिली विराट जीत से उसके सहयोगी दल भी गदगद हैं। शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता और राज्यसभा एमपी संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया कि देश में अब मोदी लहर खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी लहर अब समाप्त हो चुकी है और अब पूरे देश में हमारी लहर आ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है।
राउत ने बताया कि रविवार शाम मुंबई स्थित शरद पवार के घर पर महाविकास अघाड़ी में शामिल तीनों दल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता जमा होंगे। यहां एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें 2024 में होने जा रहे चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में शरद पवार के अलावा उद्धव ठाकरे, संजय राउत, अजीत पवार, नाना पटोल, जयंत पाटिल, अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट शामिल हैं।
कांग्रेस ने कर्नाटक में जीती 130 से अधिक सीटें
कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ी शिकस्त दी है। पार्टी ने 135 सीटों के साथ स्पष्ट जनादेश हासिल किया है। चुनाव में कांग्रेस को बहुमत से 22 सीटें अधिक मिली हैं। मत प्रतिशत भी करीब 43 प्रतिशत रहा है। वहीं, बीजेपी महज 66 सीटों पर सिमट कर रह गई। हालांकि, पार्टी ने अपना वोट प्रतिशत बरकरार रखा है।