Breaking News

कर्नाटक के खाद्य मंत्री उमेश कट्टी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, सीएम बोम्मई ने जताया दुख

  • कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का निधन

  • मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया

  • सीएम बसवराज बोम्मई समेत कई नेताओं ने शोक जताया

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के वन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री उमेश कट्टी का मंगलवार को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात करीब 10 बजे डॉलर्स कॉलोनी स्थित उनके आवास पर कट्टी को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एमएस रमैया अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सीएम ने जताया दुख
उनकी मौत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दुख जताया है। सीएम बोम्मई ने ट्वीट किया- ”मेरे करीबी सहयोगी कर्नाटक के वन मंत्री उमेश कट्टी के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ है। उनके निधन से राज्य ने एक कुशल राजनयिक, सक्रीय नेता और वफादार लोक सेवक खो दिया है।” उमेश कट्टी बसवराज बोम्मई सरकार में दो विभागों वन-खाद और नागरिक आपूर्ति को संभाल रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भी जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भी कट्टी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया- ”खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …