आज होगा काशी तमिल संगमम का समापन
गृहमंत्री अमित शाह होंगे कार्यक्रम में शामिल
गृह मंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
यूपी डेस्क: काशी तमिल संगमम का समापन आज होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह होंगे। इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि भी शामिल होंगे। गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर बुधवार को 11 बजे से 12 बजे तक बाबतपुर एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक की गई।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काशी दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है। बृहस्पतिवार की शाम फ्लीट रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। एयरपोर्ट से बीएचयू तक फ्लीट रिहर्सल में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट को चेक किया गया। वहीं, यातायात सभागार में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने अधिकारियों व बाहर से आई फोर्स को सुरक्षा बिंदुओं से जुड़ी जानकारी दी।
अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे
बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में आज शाम चार बजे समापन समारोह के साथ अतिथियों की विदाई की जाएगी। करीब ढाई घंटे के आयोजन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री हनुमान घाट स्थित राष्ट्र कवि सुब्रमण्यम भारती के घर भी जा सकते हैं। इस दौरान वे बाबा धाम और कालभैरव के दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं।
वहीं, निकाय चुनाव के बीच गृहमंत्री का बनारस आना कई मायनों में अहम है। इस दौरान महापौर के टिकट को लेकर संशय खत्म होने के आसार हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि गृहमंत्री की मौजूदगी में महापौर के लिए पार्टी का चेहरा तय हो जाएगा।