Breaking News

कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर को भांजे समेत गोली से उड़ाने की धमकी,मामा में 8 और भांजे में 5 गोली उतार दूंगा

  • विनोद सोनकर को भांजे सहित मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई

  • कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज 

  • अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं

(उत्तरप्रदेश डेस्क) बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से सांसद विनोद सोनकर को भांजे सहित मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है. दोनों को ताबड़तोड़ फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी गई है.भांजे आलोक प्रकाश का आरोप है कि तिलकोत्सव में जाने के दौरान यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अल्लापुर के पूरा दलेल बचऊ निवासी आलोक प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश सोनकर सांसद विनोद सोनकर के भांजे हैं। वह एचडीएफसी लाइफ में कार्यरत हैं।

तुमको 5 और तुम्हारे सांसद मामा को 8 गोली मारूंगा... BJP MP विनोद सोनकर को जान से मारने की धमकी

आलोक प्रकाश ने अपनी शिकायत में आगे कहा, ”जब वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया तो उदय ने धमकी दी कि वह बाहर नहीं छोड़ेगा”. आलोक ने शिकायत में पुलिस से अनुरोध किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. आलोक सोनकर अभी प्रयागराज एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में काम करते हैं. वहीं उदय प्रताप सिंह दूसरी हेल्थ केयर कंपनी में क्लस्टर हेड के पद पर कार्यरत हैं. काम को लेकर दोनों कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बनी रहती है और लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना लगा रहता है.

बताया जा रहा है पार्टी के दौरान दोनों नशे में थे. इस दौरान काम लेकर बहस हो गई. आलोक के मुताबकि वहां पर ईर्ष्या वश उदय प्रताप सिंह ने दारू के नशे में उसे गाली गलौज करने लगा.

पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 504, 506, 3(2)अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. निरीक्षक  नवाबगंज अनूप सिंह का कहना है कि केस पुराना है. तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है, जो सत्यता होगी उस मुताबिक एक्शन लिया जाएगा.

सांसद विनोद सोनकर के भांजे आलोक प्रकाश ने शिकायत में कहा, “जब वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो उदय ने धमकी दी कि वह बाहर नहीं छोड़ेगा. आलोक ने शिकायत में पुलिस से अनुरोध किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए.”आलोक ने बताया कि वह HDFC लाइफ में काम करता है, वहीं आरोपी उदय प्रताप सिंह मैक्स बूपा हेल्थ केयर कंपनी में क्लस्टर हेड है. दोनों कि कंपनियां अलग-अलग हैं, लेकिन काम का स्वभाव लगभग एक है. ऐसे में ईर्ष्या की वजह से शराब के नशे में उदय प्रताप सिंह ने गाली गलौज की और धमकी दी.

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …