Breaking News

KCR की पार्टी कार्यालय उद्घाटन, अखिलेश यादव और कुमारस्वामी ने की शिरकत

  • KCR की पार्टी कार्यालय उद्घाटन

  • BRS का केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन

  • अखिलेश यादव और कुमारस्वामी ने की शिरकत

  • तेजस्वी यादव को भी गया था बुलाया

नेशनल डेस्क: 2024 के आम चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। विपक्षी दल एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की तलाश में हैं। भारत राष्ट्र समिति के केंद्रीय कार्यालय के  उद्घाटन हुआ। इस दौरान अखिलेश यादव और कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी समेत कई नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन, पीएम ने सुनाया किस्सा

KCR के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदल कर भारत राष्ट्र समिति किया था। चुनाव आयोग से भी केसीआर के पार्टी के नाम को मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पार्टी के संस्थापक ने दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया।

अखिलेश यादव ने की शिरकत

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरैन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी भी मौजूद रहे। इसके अलावा विदुथलाई चिरुथिगाल काची (VCK) के अध्यक्ष और सांसद थिरुमावलन और किसान नेता गुरनाम सिंह ने भी शिरकत की।

ये भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

तेजस्वी को भी आमंत्रित किया था

इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी बुलाया गया था। लेकिन तेजस्वी अपने पिता लालू प्रसाद यादव की अस्वस्थता के कारण शामिल नहीं हो सके।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …