केरल में आरएसएस कार्यालय पर फेंका बम
घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की नहीं खबर
घटना से इलाके में फैली सनसनी
नेशनल डेस्क: केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर में आरएसएस कार्यालय पर बम फेंकने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार, यह घटना आज सुबह हुई, हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए। आगे की जांच जारी है। इस घटना में फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
हैरत की बात है कि यह हमला तब हुआ, जब पुलिस थाना वहां से नजदीक में ही है। बीजेपी के नेता टॉम वडक्कन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह के हमलों को रोकने में नाकामयाब रहने के लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है।
यह बेहद चौकाने और हैरान करने वाला मामला: वड्डकन
वड्डकन ने बताया, “यह बेहद चौकाने और हैरान करने वाला मामला है। कानून व्यवस्था इतनी गिर गई है कि सामाजिक संगठनों के ऑफिसों पर अब बम फेंके जाएंगे। यह नागरिक समाज में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उनके मुताबिक, आरएसएस के दफ्तरों और कार्यकर्ताओं पर इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं। ऐसी कानून व्यवस्था से जल्द से जल्द निपटना होगा। पुलिस और प्रशासन इसके लिए जवाबदेह है।
Attack on @RSSorg is continues in Kerala!
I strongly condemn the bomb attack on RSS office at Payyannur, Kannur.
Request CM @pinarayivijayan to take this matter seriously & instruct the police force to find the culprits. pic.twitter.com/rVLtePum94
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) July 12, 2022
भाजपा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री शोभा कारनदलाजे ने केरल में हुए इस हमले की निंदा की। भाजपा के टॉम वडक्कन ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि यह चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति सामाजिक संगठनों पर बम फेंकने के स्तर तक बिगड़ गई है। यह नागरिक समाज में स्वीकार्य नहीं है।
साथ में उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। इस तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से जल्दी से निपटना होगा। इसके लिए पुलिस और राज्य प्रशासन जवाबदेह हैं। केरल के लोग इसे झूठ बोलने वाले नहीं हैं। साथ ही सीएम पिनराई विजयन को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर टैग करते हुए कहा- आप इस मुद्दे को गंभीरता से लें और पुलिस को झटपट दोषियों को पकड़ने का निर्देश दें।