Breaking News

कोटा : विमान सेवा परिचालन का 28 साल से कर रहा इंतजार

  • शहर कोटा वाणिज्यिक उड़ान सेवाओं के परिचालन शुरू होने का पिछले 28 वर्ष से प्रतीक्षा कर रहा

  • वर्ष 1995 में कोटा हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ान सेवा स्थगित कर दी गई थी

  • कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों का कहना है कि कोटा का हवाई यातायात से नहीं जुड़ना बड़ा झटका है

कोटा (राजस्थान)। देश का कोचिंग हब कहलाने वाला शहर कोटा वाणिज्यिक उड़ान सेवाओं के परिचालन शुरू होने का पिछले 28 वर्ष से प्रतीक्षा कर रहा है जहां 1995 में इन सेवाओं को बंद कर दिया गया था। कोटा में 6000 करोड़ रुपये के कोचिंग उद्योग का केंद्र है। यहां के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में इस साल रिकॉर्ड दो लाख विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है।

ये भी पढ़ें:-अगले 40 दिन महत्वपूर्ण, जनवरी में Covid के मामले भारत में तेजी से बढ़ सकते हैं : आधिकारिक सूत्र

कभी औद्योगिक केंद्र रहा कोटा हाल के वर्षों में देश की कोचिंग राजधानी में तब्दील हो गया है, इसके बावजदू हवाई यातायात से जुड़ना सपना ही है। औद्योगिक मंदी और यात्रियों के नहीं मिलने की वजह से वर्ष 1995 में कोटा हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ान सेवा स्थगित कर दी गई थी क्योंकि उस समय कोचिंग ने उद्योग का रूप नहीं लिया था।

कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों का कहना है कि कोटा का हवाई यातायात से नहीं जुड़ना बड़ा झटका है। एलने के प्रवक्ता नीतेश शर्मा कहते हैं कि विद्यार्थी यहां बहुत प्रतिस्पर्धी महौल में रहते हैं। परीक्षा कठिन है और उम्मीदें बहुत अधिक है। हवाई संपर्क नहीं होने की वजह से कई माता-पिता नियमित तौर पर बच्चों से मिलने नहीं आ पाते हैं।

उन्होंने कहा कि नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर है जहां से आने में साढ़े चार घंटे लगते हैं। इसलिए सप्ताहांत पर जाने की इच्छा होने पर भी वे नहीं जा सकते क्योंकि लंबी यात्रा करनी पड़ेगी। मेरे कई मित्र भी ऐसा ही मानते हैं और ट्रेन या अन्य साधनों से अधिक समय लगने की वजह से परिवार से मिलने नहीं जाते। वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर से कोटा के बीच घरेलू उड़ान शुरू की थी, लेकिन यह सात महीने भी नहीं चल सकी।

राजस्थान मंत्रिमंडल ने पिछले साल कोटा में नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी दी थी और 1,250 एकड़ जमीन इसके लिए आवंटित की थी। हालांकि कोटा के निवासियों का हवाई सफर का सपना भी वास्तविकता से दूर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्री होने के बावजूद कोटा में विमान सेवा बहाल नहीं की जा रही है।

ये भी पढ़ें:-ऊर्जा सचिव को ही भेंज दिया साइबर ठगी का मैसेज

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …