Breaking News

तृणमूल विधायक जाकिर हुसैन के घर से ‘कुबेर का खजाना’ बरामद,2 दिन तक चली आयकर विभाग की रेड

  • पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापे

  • आवास, बीड़ी और चावल फैक्ट्री पर छापे में 11 करोड़ मिले

  • टीएमसी एमएलए बोले- ब्रांडेड अपराधी नहीं हूं

(नेशनल डेस्क) पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस  के एक और नेता पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी के विधायक जाकिर हुसैन के आवास और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग ने मैराथन छापेमारी में 11 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि आईटी रेड किस आधार पर की गई और अब तक नेताओं के घर से क्या बरामद हुआ है.

जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक टीएमसी विधायक के घर पर पिछले 10 घंटे से आईटी की छापेमारी और तलाशी चल रही है. इसके अलावा विधायक जाकिर हुसैन के मैनेजर के घर पर भी तलाशी अभियान चला है. इनकम टैक्स विभाग की करीब 20 गाड़ियां तमाम ठिकानों पर रेड करने पहुंचीं. बताया जा रहा है कि कुछ बीड़ी कारोबारियों के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स ने छापेमारी की है.

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब तक तीन जगहों से करोड़ों रुपये की रकम को जब्त कर लिया गया है. तृणमूल विधायक के सिर्फ एक कार्यालय से 9 करोड़ पाए गए. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इतने सारे पैसे कहां से आए? कैश क्यों छुपाया गया था? आयकर विभाग इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच पड़ताल में जुट गया है.  जबकि बाकी दो करोड़ रुपये एक बीड़ी और चावल फैक्ट्री से मिले हैं। दो बार के तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पश्चिम बंगाल कैबिनेट के पूर्व सदस्य हुसैन के स्वामित्व वाली एक चावल मिल से रकम बरामद की गई है।

ZAKIR HUSSAIN IT RAID

इससे पहले इनकम टैक्स की तरफ से दिसंबर 2022 में भी बड़ी छापेमारी की गई थी. इस दौरान आईटी की टीमें झारखंड और पश्चिम बंगाल पहुंची थीं. जहां एक साथ 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की गई. बताया गया कि इस दौरान मोंगिया स्टील और सलूजा स्टील नाम की कंपनी के निदेशकों के ठिकानों को तलाशा गया था. कोलकाता में चार जगहों पर आईटी की ये छापेमारी चली थी. टैक्स चोरी के आरोपों के बाद आईटी ने ये बड़ी कार्रवाई की थी.

West Bengal Income Tax Raid at residential factory premises of TMC MLA Jakir Hossain in Murshidabad पश्चिम बंगाल में TMC विधायक के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, पिछले 10 घंटे से चल रही रेड

इस छापे को लेकर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के आवास से बेहिसाब नकदी की बरामदगी कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगी के आवास से पहले भी हमने इसी तरह की नकदी की वसूली देखी है। पश्चिम बंगाल की पूरी सत्ताधारी पार्टी गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।’
आयकर विभाग के अधिकारियों ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ मैराथन छापेमारी तलाशी अभियान चलाया। हालांकि नकद वसूली पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए हुसैन ने छापे के तरीके पर आपत्ति जताई। हुसैन ने कहा, ‘मुझे उनके मेरे परिसर में आने पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन कार्रवाई का तरीका अलग हो सकता था। मैं कोई ब्रांडेड अपराधी नहीं हूं। मैं एक व्यापारी होने के साथ-साथ एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी हूं। यह मुझे परेशान करने और सार्वजनिक रूप से मेरी छवि खराब करने के अलावा और कुछ नहीं है। मैं पिछले 23 वर्षों से नियमित और ईमानदार करदाता हूं।’

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …