Breaking News

कुलदीप बिश्नोई ने अमित शाह-जेपी नड्डा से की मुलाकात, सोनिया-राहुल की हटाई फोटो

  • कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

  • कुलदीप बिश्नोई ने मुलाकात की फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर

  • कुलदीप बिश्नोई के जल्द ही बीजेपी में शामिल होने के लगाए जा रहे कयास

नेशनल डेस्क: हरियाणा कांग्रेस से निष्कासित सीनियर नेता और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की।

कुलदीप बिश्नोई ने दोनों नेताओं संग हुई मुलाकात की फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। वहीं इस मुलाकात से पहले उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर लगे कांग्रेस की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ वाले फोटो को हटा लिया।

वहीं. उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शाह से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। वह एक सच्चे राजनेता हैं। मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मे को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है। “अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना…”

वहीं, उन्होंने जेपी नड्डा के साथ भी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं श्री जेपी नड्डा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में, बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।

कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने के लगाए जा रहे कयास

इस भेंट से इतर उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर लगे कांग्रेस की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ वाले फोटो को हटा लिया। बता दें कि बहुत दिनों से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप बिश्नोई जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। जिस तरह उन्होंने अब इन दोनों नेताओं से मुलाकात की है तो लग रहा है कि वो जल्द ही इसकी घोषणा भी कर सकते हैं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …