Breaking News

लखीमपुर खीरी के बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का हार्ट अटैक से निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

  • बीजेपी विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत

  • लखनऊ लाते समय रास्ते में तोड़ा दम

  • गोला विधानसभा से पांचवीं बार दर्ज की थी जीत

लखनऊ: लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ सीट से पांचवीं बार जीत दर्ज करने वाले विधायक अरविंद गिरी की मंगलवार सुबह आर्ट अटैक से मौत हो गई। उनके बड़े भाई मधुसूदन गिरी ने उनकी मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह वह स्वस्थ थे और लखनऊ जा रहे थे। जहां रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। उनके अचानक निधन की खबर से भारतीय जनता पार्टी उनके परिवार और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, सीएम योगी ने अरविंद गिरी की मौत पर गहरा शोक जताया है।

यह भी पढ़ें: Earthquake In China: 6.8 तीव्रता के आए भूकंप ने चीन के सिचुआन में मचाई तबाही, 46 लोगों की गई जान

विधायक अरविंद गिरी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अरविन्द गिरि का निधन अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु राम दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति! बता दें की भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद गिरि का निधन बड़ा झटका माना जा रहा है।

बता दें कि 1958 में जन्मे अरविंद अरविंद गिरी समाजवादी पार्टी से 3 बार विधायक रहे। सपा में अनबन के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी। इसके बाद बसपा, कांग्रेस में भाग्य आजमाने के बाद 2017 में भाजपा में शामिल हो गए। अपनी छवि और व्यवहार के चलते अरविंद गिरी ने 2017, फिर 2022 मे भाजपा से जीत दर्ज की। छात्र राजनीति से सियासत में आए अरविंद गिरी ने एक ही नारा भाई चारा का नारा गढ़कर जिले की सियासत में अपना एक स्थान बनाया। 64 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन की खबर ने जिले वासियों को स्तब्ध कर दिया है। गोला में उनके निधन की सूचना के बाद लोगों का जुटान शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: आज PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, व्यापक मुद्दों पर होगी बातचीत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …