Breaking News
murder sidhu moose wala

मूसेवाला हत्याकांड केस में लॉरेंस बिश्नोई का भांजा गिरफ्तार, अजरबैजान में पकड़ा गया सचिन बिश्नोई

  • मूसेवाला हत्याकांड केस में लॉरेंस बिश्नोई का भांजा गिरफ्तार

  • अजरबैजान में पकड़ा गया सचिन बिश्नोई

  • पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता

नेशनल डेस्क: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर जांच जारी है। इस मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को हिरासत में लिया गया है।

Sidhu Moosewala murder case: Family denies postmortem, 6 detained | India  News | Zee News

जानकारी के मुताबिक, उसे अजरबैजान से पकड़ा गया है। आरोप है कि लॉरेंस गैंग को सचिन ही बाहर से निर्देश देता था। वहीं, मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग करने वाला एक और शख्स अनमोल बिश्नोई फिलहाल कीनिया में है। अनमोल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। दोनों मूसेवाला की हत्या से पहले ही फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर भाग गए थे।

Sidhu Moose Wala's father alleges 'close friends' behind singer's murder -  India News

सचिन थापन वही शख्स है जिसने मूसेवाला की हत्या के बाद 2 जून को एक वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने भी वीडियो में जो आवाज थी उसकी जांच कर कंफर्म किया था कि ये लॉरेस का भांजा सचिन ही है। सचिन पर शूटर्स को हथियारा मुहैया कराने और पूरा लॉजिटिक्स सपोर्ट उपलब्ध कराने का आरोप है। इसके अलावा उसपर 12 आपराधिक मामले चल रहे हैं। जिसमें हत्या और फिरौती जैसे अपराध शामिल हैं। मानसा पुलिस ने सचिन को मूसेवाला हत्याकांड में नामजद आरोपी बनाया है।

Sidhu Moosewala murder case: Punjab Police make first arrest

कैसे पकड़ा गया सचिन
सचिन थापन ने हत्याकांड से पहले दिल्ली के संगम विहार के पते पर एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और अजरबैजान भागने में कामयाब रहा। दिल्ली और पंजाब पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने विदेश मंत्रालय के जरिए अजरबैजान के अधिकारियों को इनपुट मुहैया कराए थे। करीब एक माह पहले वह फेक पासपोर्ट को लेकर अजरबैजान में पकड़ा गया। इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय को दी गई।

विदेश मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से सचिन का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड मांगा है। उसके अरेस्ट वारंट के साथ – साथ मूसेवाला हत्याकांड में उसकी भूमिका के बारे में भी रिपोर्ट मांगी है। इनके जरिए उसे अजरबैजान से भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।

Sidhu Moose Wala murder case: Wanted to catch gangsters alive, gave them  chance to surrender, says police; father praises cops | Chandigarh News -  Times of India

शुक्रवार को पेश किया था चालान
मूसेवाला हत्याकांड में मानसा पुलिस ने बीते शुक्रवार को चालान पेश किया था। 1850 पन्नों के चालान में 24 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इनमें से 20 को गिरफ्तार किया जा चुका है। कहा गया था कि चार आरोपी विदेश में छिपे हैं। हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बताया गया है, जो इस समय पंजाब पुलिस की हिरासत में है। जिन आरोपियों के विदेश में छुपे होने की बात कही गई थी, उसमें मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़, सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और लिजिन नेहरा शामिल थे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …