Breaking News

Levana Hotel Fire: लेवाना होटल अग्निकांड में घायल लोगों से मिले पहुंचे CM योगी व डिप्टी सीएम, जाना हाल

  • हजरतगंज के लेवाना होटल में आग लगने से मचा हड़कंप

  • अग्निकांड में अब तक 2 लोगों की हुई मौत 

  • घायलों से मिलने पहुंचे सीएम योगी

यूपी डेस्क: लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में लेवाना होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनसे घटना की जानकारी ली और इलाज के निर्देश दिए।

सरकारी खर्चे पर होगा सभी घायलों का इलाज: उपमुख्यमंत्री
वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि सरकारी खर्चे पर सभी का इलाज होगा। सभी के परिवारजनों से भी बात की जा रही है साथ ही इस पूरे घटना के जांच के निर्देश दिए गए हैं और जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज ही पूरे प्रदेश में इस बात की एडवाइजरी जारी की जाएगी कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर आग से बचाव के उपकरण हैं या नहीं इसकी समीक्षा कर इसे लागू कराया जाएगा, जो लोग लापरवाही बरते हैं उनके खिलाफ सरकार कड़ा एक्शन लेगी।

बृजेश पाठक ने दो लोगों के निधन पर जताया शोक
वहीं, बृजेश पाठक ने दो लोगों के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि ऐसी घटना फिर ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी। बृजेश पाठक ने एलडीए द्वारा लेवाना होटल को भेजे गए नोटिस पर भी कहा है कि आज इसका समीक्षा वह खुद करेंगे। एलडीए अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी लेंगे और फिर आगे की कार्रवाई के निर्देश देंगे।

लेवना अग्निकांड में घायलों के नाम

  • राज कुमार 28 साल,
  • मोना 24 साल महिला
  • अंश कौशिक 35 साल पुरुष
  • कामिनी 33 साल महिला
  • आनंद उपाध्याय
  • चंद्रेश 27 साल
  • श्रवण 30 साल
  • प्रदीप मौर्या 29 साल पुरुष – फायर सर्विस

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …