Breaking News

लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

  • अर्जेंटीना के कप्तान ने खेला 1000वां मैच

  • लियोनल मेसी ने किया शानदार गोल

  • 35वें मिनट में किया गोल

  • क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

इंटरनेनल डेस्क- अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अपने करियर का 1000वां मैच खेला। ये मैच करर में खेला गया। फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ 16 में खेले गए मुकाबले में मेसी ने शानदार प्रदर्शन किया ।

ये भी पढ़ें:-एमसीडी चुनावों की मतगणना जारी, मनोज तिवारी ने लगाए आप गंभीर आरोप

मेसी ने किया शानदार गोल

अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया के 2-1  से हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।मेसी ने अपने गेम को उन्होंने यादगार बनाते हुए शानदार गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई।

35वें मिनट में किया गोल

मेसी ने 35वें मिनट में शानदार गोल किया और अपनी टीम को लीड दिला दी।मेसी के पेशेवर करियर का 789वं गोल है। उन्होंने विश्व कप के नॉकआउट मैचों में अपना पहला गोल किया। मेसी के गोल के दम पर हाफटाइम तक अर्जेंटीना 1-0 से आगे थी।

मेसी ने दिग्गज माराडोना को भी पीछे छोड़ा

मेसी ने मैच का पहला गोल दागने के साथ इतिहास रच दिया।वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेंटीनाई प्लेयर बन गए हैं। मेसी ने इस मामले में दिग्गज माराडोना को भी पीछे छोड़ दिया है. मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपना 9वां गोल दागा।उन्होंने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी वर्ल्ड कप में गोल के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 

क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली बनी पहली टीम

नीदरलैंड डेंजेल डमफ्राइज के शानदार प्रदर्शन से खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में राउंड 16 मुकाबले में अमेरिका को 3-1 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

ये भी पढ़ें:-आज नौसेना दिवस का खास दिन, शहीदों को दी गई श्रृद्धांजलि

About Mansi Sahu

Check Also

पीएम मोदी ने जापान में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण बापू के विचार …