आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने बदरीनाथ धाम के किए दर्शन
रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार के दर्शन करने के बाद अब भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अंतिम गांव माणा पहुंच गए हैं। जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और फिर पूजा अर्चना शुरू की। यहां पूर्जा-अर्चना करने के बाद वह बदरीनाथ धाम से आस्था पथ के साकेत चौक पहुंचेंगे।
LIVE: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी श्री बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करते हुए#ModiInDevBhumi https://t.co/F2fTmg7KWN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 21, 2022
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने से पहले ही तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले आम लोगों को अपने साथ सिर्फ मोबाइल फोन लाने की अनुमति है। कैरी बैग, हैंड बैग सहित अन्य किसी तरह की सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
Uttarakhand | PM Narendra Modi offers prayers at Badrinath temple pic.twitter.com/FmWoQ0vSR2
— ANI (@ANI) October 21, 2022
केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी नेलगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने ₹1267 करोड़ की लागत से बनने वाले गौरीकुण्ड-केदारनाथ रोपवे की आधारशिला रखी व केदारनाथ पुनर्निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले श्रमजीवियों से संवाद किया।#ModiInDevBhumi pic.twitter.com/Q3M8FldliI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 21, 2022
परियोजना से जुड़े नेशनल हाईवे लॉजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड के अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से परियोजना के बारे में जानकारी दी गई।
Uttarakhand | Prime Minister Narendra Modi visits the Adi Guru Shankaracharya Samadhi Sthal in Kedarnath pic.twitter.com/NnkRNLBUJk
— ANI (@ANI) October 21, 2022
- पीएम नरेंद्र मोदी विधिवत परंपरागत ढंग से बाबा केदार की पूजा अर्चना कर मंदिर गृभ गृह से बाहर आ गए हैं। उन्होंने राष्ट्र कल्याण के लिए बाबा केदार का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद प्रधानमंत्री एटीवी (ऑल टेरिल व्हीकल) अब पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।
LIVE: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करते हुए https://t.co/C6cJ8biLi3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 21, 2022
केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं। यहां वह नौ बजे तक केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूूलों से सजाया गया है।
Uttarakhand | PM Modi arrives in Kedarnath, he will be inaugurating various connectivity projects there pic.twitter.com/vy8HHGet3d
— ANI (@ANI) October 21, 2022
- साथ ही मंदिर परिसर सहित केदारपुरी क्षेत्र में साफ-सफाई की गई है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंदिर के चारों तरफ रेड कार्पेट बिछाया गया है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। इस दौरान गेंदा व अन् फूलों के साथ ही आम, पीपल की पत्तियों की माला बनाई गई है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सचिव ने उनका स्वागत किया।
आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। pic.twitter.com/2J33uyhOID
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 21, 2022
वहीं, इसके मद्देनजर केदारनाथ-बद्रीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
ढाई घंटे केदारनाथ धाम में रहेंगे पीएम मोदी
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री केदारनाथ में लगभग ढाई घंटे रहेंगे और सुबह साढ़े दस बजे श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें :-
Madhya Pradesh: मुरैना में अवैध पटाखा गोदाम में जोरदार धमाका, 3 लोगों की मौत, 7 लोग जख्मी
केदारनाथ का शेड्यूल
- वह सुबह करीब 8:30 बजे श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
- प्रधानमंत्री सुबह करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
- इसके बाद वह आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन करेंगे।
- सुबह करीब 9:25 बजे प्रधानमंत्री मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
बद्रीनाथ का शेड्यूल
- इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बद्रीनाथ पहुंचेंगे।
- करीब सुबह 11:30 बजे वह श्री बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
- दोपहर 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का बाबा केदार और प्रभु श्री बदरीनाथ की पावन धरा देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन !
आपके विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड एक नए स्वरूप में उभरते हुए विकास के मार्ग पर अपनी नवीन पहचान स्थापित कर रहा है। pic.twitter.com/SovyN2ujMi
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 21, 2022
- दोपहर 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
- इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह अराइवल यानी आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें।
- रात को पीएम मोदी विश्राम बद्रीनाथ में ही करेंगे।
- 22 अक्टूबर की सुबह वह सुबह 7.15 बजे होटल से कार द्वारा हेलीपैड के लिए निकलेंगे और सुबह 7.25 बजे हेली से देहरादून के लिए रवाना।
3400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
इन दोनों तीर्थस्थानों पर पूजा करने के साथ – साथ करीब 3400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वहीं, बद्रीनाथ रोपवे परियोजना को तकरीबन 2430 करोड़ रूपये में विकसित किया जाएगा। ये इको फ्रैंडली होगा और इनसे यात्रा करना सुलभ और सुरक्षित भी होगा। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान करीब 1000 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें:-
Share Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 228 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,500 से नीचे
वहीं, केदारनाथ रोपवे लगभग 9.7 किलोमीटर लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से कम होकर लगभग 30 मिनट का रह जाएगा।