Breaking News

लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक हारे

  • ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का ऐलान

  • लिज ट्रस ब्रिटेन की बनी नई प्रधानमंत्री

  • भारतीय मूल के ऋषि सुनक हारे

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का ऐलान हो गया है। लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनी हैं। वह मार्गरेट थेचर और थेरेसा के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं।

Who Will Become Britain PM Between Rishi Sunak And Liz Truss Britain PM  Election Results ANN | Britain PM Elections: ऋषि सुनक या लिज ट्रस? कौन  बनेगा ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री, कल

नए प्रधानमंत्री की घोषणा सर ग्राहम ब्रैडी ने की। ब्रैडी कंजरवेटिव पार्टी के बैकबेंच सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और पार्टी के नेतृत्व संबंधी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। लिज ट्रस को 81, 326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक को 60, 399 मत मिले। थेरेसा मे और मार्गरेट थैचर के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। पीएम चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हुआ था। चुनाव नतीजों से पहले आए प्री-पोल सर्वे में ऋषि सुनक को लिज ट्रस से पीछे बताया गया थाय़

ऋषि पर थीं भारत की निगाहें

भले चुनाव ब्रिटेन में था, लेकिन इसकी चर्चा भारत में भी जमकर हो रही थी। इसकी वजह थी ऋषि सुनक का भारतीय कनेक्शन। ब्रिटिन इंडियन नागरिक सुनक की जीत की कामना भारतीय लोग कर रहे थे । सुनक भारत की जानी-पहचानी शख्सियत नारायण मूर्ति के दामाद हैं।

कल होगा शपथ ग्रहण

47 वर्षीय लिज़ ट्रस ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के रूप में कल यानि मंगलवार को शपथ ग्रहण करेंगी। बारिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में पार्टी सदस्यों को पूर्व चांसलर ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिस ट्रस में से किसी एक को चुनना था। पार्टी सदस्यों ने लिस ट्रस को चुनकर नया प्रधानमंत्री बना दिया।

बोरिस जॉनसन ने दिया था पीएम पद से इस्तीफा
बता दें कि, ब्रिटेन के नए पीएम पद का चुनाव जुलाई में तब शुरू हुआ था जब बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार में कई घोटालों और मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद पीएम पद छोड़ने की घोषणा की थी। बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद करीब 2 महीने से चल रही कवायद आज खत्म हो गई और ब्रिटेन को नया पीएम मिल गया।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …