Breaking News

Sapna Choudhary: लखनऊ पहुंची सपना चौधरी, कोर्ट में कर सकती हैं सरेंडर, जानें क्या है मामला

  • लखनऊ पहुंची सपना चौधरी

  • कोर्ट में कर सकती हैं सरेंडर

  • कोर्ट ने जारी कर रखा गैर जमानती वारंट

यूपी डेस्क: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की इन दिनों मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जानकारी मिली है कि मंगलवार को डांसर सपना चौधरी कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं। इसके लिए सपना चौधरी लखनऊ पहुंच गई हैं। डांसिंग क्वीन के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है।

Sapna Choudhary Video Viral: सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से किया फैंस के  दिलों को घायल, इस गाने से फिर चर्चा में आईं हरियाणवी डांसर | TV9 Bharatvarsh

दरअसल, लखनऊ स्थित आशियाना थाना में सपना चौधरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। उनपर धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। उनके खिलाफ ये एफआईआर डांस शो में पैसा लेने के बावजूद न पहुंचने पर दर्ज हुई थी। जिसके बाद से वे अब तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुई हैं। इसके बाद से डांसिंग क्वीन के खिलाफ लखनऊ की कोर्ट में गैर जमानती वारंट जारी किया है।

dancer sapna choudhary got anticipatory bail from court in dance event  ticket case - सपना चौधरी को कोर्ट से राहत, इस पुराने केस में मिली अंतरिम  जमानत; जानिए क्‍या है पूरा मामला

ये है मामला
ये पूरा मामला 13 अक्टूबर 2018 का है। तब आशियाना के एक निजी क्लब में सपना चौधरी का शो आयोजित कराया गया था। शो के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए। सपना को दोपहर तीन बजे कार्यक्रम में आना था और कार्यक्रम रात को 10 बजे तक चलना था। सपना चौधरी का शो जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, अमित पांडे, रत्नाकर उपाध्याय और पहल इंस्टिट्यूट के इवाद अली ने आयोजित कराया था।

Sapna Choudhary latest video goes viral amid arrest warrent controversy Sapna  Choudhary viral video | Sapna Choudhary Video: गिरफ्तारी की खबरों के बीच  सामने आया सपना चौधरी का नया वीडियो, बोलीं ...

लेकिन वो इस शो में नहीं पहुंची, जिसको लेकर सपना को देखने की हसरत लेकर आए हजारों दर्शक भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। साथ ही टिकट के पैसे वापस करने की मांग की। इस दौरान दर्शकों ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया और जमकर तोड़फोड़ भी की. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया। उसके बाद ये केस आयोजकों के ओर से दर्ज कराया गया था।

 

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …