शाइस्ता की लोकेशन पुलिस को मिली
शाइस्ता की लोकेशन कॉल डिटेल के माध्यम से निकाली
शाइस्ता को पकड़ने के लिए महिला पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अहम आरोपी औरबाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की लोकेशन पुलिस को मिली है। पुलिस ने शाइस्ता की लोकेशन कॉल डिटेल के माध्यम से निकाली है। लोकेशन मिलने के साथ ही पुलिस का विशेष दस्ता मौके पर रवाना हो गया है।
पुलिस कई दिन से इस वारदात में शामिल आरोपियों के मोबाइल फोन की सीडीआर पर काम कर रही है। इसी क्रम में पुलिस वारदात से जुड़े कई लोगों के मोबाइल फोन का डायवर्जन भी सुन रही है।
पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की सीडीआर (कॉल डीटेल्स रिकार्ड) निकलवाया है। जो लोग उनके संपर्क में थे, उनसे पूछताछ हो रही है। पुलिस 25 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। बृहस्पतिवार को प्रयागराज से लेकर कौशांबी के कई गांवों में दबिश दी गई। कई रिश्तेदारों को उठाया भी गया। शाइस्ता को पकड़ने के लिए महिला पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात से संबंधित हरेक व्यक्ति के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखा गया है। इनमें कई लोगों के मोबाइल का डायवर्जन भी सुना जा रहा है। इसी बीच अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के मोबाइल फोन का लोकेशन मिला है।
ऐसे में पुलिस का स्पेशल दस्ता प्राप्त लोकेशन पर उसे पकड़ने के लिए रवाना कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शाइस्ता के अलावा उसके संपर्क में रहने वाली कई महिलाओं और अन्य लोगों के भी सीडीआर निकाले गए हैं।
गौरतलब है कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उसके खिलाफ प्रयागराज सहित अन्य जिलों में भी कई आपराधिक वारदातों में पहले से केस दर्ज हैं।