भोपाल: देश में लोकसभा चुनाव के महासंग्राम का औपचारिक ऐलान हो गया है। साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है। मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले त्यौहारों का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए गृह मंत्रालय के साथ भी बैठक की गई। उन्होंने कहा- निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है।’
मध्यप्रदेश में कब होंगे चुनाव
मध्यप्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग, 6 मई को दूसरे चरण में 7 सीत सीटों पर वोटिंग, 12 मई को तीसरे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग और 19 मई को चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी।
किस लोकसभा में कब होगी वोटिंग
29 अप्रैल– सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में वोटिंग
6 मई- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना,रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में मतदान
12 मई– मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोटिंग
19 मई- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में मतदान
मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें
मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 27 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को केवल 2 सीटों पर ही जीत मिली थी।