सपा विधायक अब्दुल्ला आजम से चली लंबी पूछताछ
मनी लॉड्रिंग केस में ईडी ने पूछे सवाल
अब्दुल्ला आजम को ईडी ने आज फिर बुलाया
लखनऊ: सपा विधायक आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम से बुधवार को ईडी ने लखनऊ के जोनल मुख्यालय में करीब छह घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने उनसे जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर पैसा जुटाने और लेन-देन की गई धनराशि को लेकर कई प्रश्न किए। अब्दुल्ला से आय के साधन व संपत्तियों का ब्यौरा भी मांगा गया है। आज गुरुवार को भी ईडी ने अब्दुल्ला को दोबारा पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। रामपुर में आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के लिए बने ट्रस्ट के सदस्यों में आजम खान की पत्नी और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: Mumbai Fire: मुंबई के पवई इलाके के हाइको सुपर मार्केट में लगी आग, मौके पर 12 फायर टेंडर मौजूद
ईडी के सूत्रों की माने तो बुधवार को ईडी ने ट्रस्ट की बैठकों में लिए गए फैसलों और ट्रस्ट के नाम पर किए गए बैंकिंग लेनदेन और चंदे पर अब्दुल्ला आजम से पूछताछ की है। ट्रस्ट के तमाम फैसलों और बैंकिंग लेनदेन के कागजातों में अब्दुल्ला आजम के दस्तखत होने की बात भी सामने आई है, जिसको लेकर अब्दुल्ला से सवाल जवाब किए गए हैं। पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से निकलने पर अब्दुल्ला आजम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने बस इतना कहा कि जो-जो पूछा गया, हर सवाल का जवाब दे दिया गया है। ईडी ने अब्दुल्ला से गुरुवार को फिर बैंक खातों की विस्तृत जानकारी व संपत्तियों के ब्यौरे के साथ दोबारा आने के निर्देश दिए है।
आपको बताते चलें रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में फंड कलेक्शन में गड़बड़ी को लेकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। ईडी इससे पहले सितंबर 2021 में सीतापुर जेल में बंद रहने के दौरान भी आजम खां से दो दिन पूछताछ कर चुकी की थी। इसके बाद ईडी की टीम ने रामपुर जाकर जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण से जुड़े तमाम कागजातों और बैंकिंग लेनदेन की पड़ताल की थी। इसके बाद ही ईडी ने आजम की पत्नी व बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया है।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के साथ कोजी हुईं वाणी कपूर, Photo देख फैंस को याद आई Alia Bhatt