छिंदवाड़ा जिले में गंभीर सड़क हादसा
सड़क हादसे में बच्चे समेत कुल 7 लोगों की मौत
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश स्थित छिंदवाड़ा जिले में गंभीर सड़क हादसे में बच्चे समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बारातियों से भरा एक वाहन खाई में गिरने से हुआ है।
घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारात जा रही बोलेरो गाड़ी अचानक से अनियंत्रित होकर बीती रात के समय एक खाई में जा गिरी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। कड़ी मसक्कत के बाद आज सुबह वाहन और लाशों को खाई से बाहर निकाला गया है। बताया जाता है कि बोलेरो वाहन के सामने एक बाइक सवार आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
Madhya Pradesh | Seven people, including a child, charred to death as a vehicle carrying them to a wedding procession fell into a gorge in Chhindwara: Chhindwara CMHO Dr. GC Chaurasiya pic.twitter.com/68XICcLF96
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 16, 2022
इन लोगों की हुई मौत
मरने वालों में दिप्पू उर्फ़ दिपेन्द्र इवनाती (3) निवासी लेंदागोंदी, अजय पिता वलवान इवनाती (32) निवासी लेंदागोंदी, सचिन पिता रामदिन (19 ) धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार पिता सुखराम चौरे (40) निवासी आगरपुर थाना बिछुआ, सागर उर्फ़ शिवपाल पिता मंगल (31) निवासी जमुनिया बिच्छूया रंजीत पिता बिस्तु उइके ( 35) निवासी लेंदागोंदी और रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती कर्मझिरी थाना कुरई शामिल हैं।
छिंदवाड़ा में सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।
।। ॐ शांति ।।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया
सड़क हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसे में 7 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।