Breaking News

Madhya Pradesh: छिंदवाड़ा जिले में गंभीर सड़क हादसा, बच्चे समेत कुल 7 लोगों की मौत

  • छिंदवाड़ा जिले में गंभीर सड़क हादसा

  • सड़क हादसे में बच्चे समेत कुल 7 लोगों की मौत

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश स्थित छिंदवाड़ा जिले में गंभीर सड़क हादसे में बच्चे समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बारातियों से भरा एक वाहन खाई में गिरने से हुआ है।

घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारात जा रही बोलेरो गाड़ी अचानक से अनियंत्रित होकर बीती रात के समय एक खाई में जा गिरी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। कड़ी मसक्कत के बाद आज सुबह वाहन और लाशों को खाई से बाहर निकाला गया है। बताया जाता है कि बोलेरो वाहन के सामने एक बाइक सवार आ गया था, जिसे बचाने के चक्‍कर में यह हादसा हुआ।

इन लोगों की हुई मौत
मरने वालों में दिप्पू उर्फ़ दिपेन्द्र इवनाती (3) निवासी लेंदागोंदी, अजय पिता वलवान इवनाती (32) निवासी लेंदागोंदी, सचिन पिता रामदिन (19 ) धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार पिता सुखराम चौरे (40) निवासी आगरपुर थाना बिछुआ, सागर उर्फ़ शिवपाल पिता मंगल (31) निवासी जमुनिया बिच्छूया रंजीत पिता बिस्तु उइके ( 35) निवासी लेंदागोंदी और रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती कर्मझिरी थाना कुरई शामिल हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया
सड़क हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया है। उन्‍होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसे में 7 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …